पटना : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना हवाईअड्डा पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड के पद पर तैनात रूपेश सिंह आज शाम कार से अपने घर पुनाईचक के शंकर पथ स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट लौटे ही थे कि पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर छह गोलियां चलाई। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई ।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी बुलाई गई है । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है।