बोकारो : झारखंड में बोकारो जिले की एक सत्र अदालत ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई समेत सात लोगों को हत्या के मामले में मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
तेनुघाट अपर सत्र न्यायधीश (प्रथम) राजीव रंजन की अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पैतृक गांव अलार्गो निवासी संतोष पांडेय की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए श्री महतो के भाई बैजनाथ महतो समेत सात आरोपियों गणेश भारती , नमी पूरी , कैलाश पुरी , जितेंद्र पुरी , नीरज पुरी एवं केवल महतो को आजीवन कारावास एवं दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अलार्गो निवासी संतोष पांडेय की पिटाई के कारण 20 मार्च 2014 को चंद्रपुरा डीवीसी अस्पताल में मौत हो गयी थी। मौत के पहले संतोष पांडेय ने डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल में इलाज के दौरान को बयान दिया था। बयान में जगनाथ महतो के भाई बैजनाथ महतो समेत गठित आरोपियों का नाम बताते हुए उसके द्वारा पिटाई करने की बात बताई थी। मामले में कुल दस लोगों को आरोपी बनाया गया था।